वोटर आईडी कार्ड खो गया या नहीं मिला तो परेशान न हों, बस इन स्टेप को करे फॉलो

लखनऊ:

19 अप्रैल से 1 जून तक अलग-अलग सात चरणों में मतदान होना है। यूपी लोकसभा सीट के लिहाज से बेहद अहम राज्य हैं। इसको साधने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग करने के लिए सबसे अहम है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए, लेकिन अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है या कहीं खो गया है, जिसकी वजह से आप सोच रहे हैं कि वोट कैसे डालने जाए तो आप परेशान मत होइए।

हम आपको ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसको डाउनलोड करके आप वोट डाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर voters.eci.gov.in पर मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं। इसका पेज खुलते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। इसके एक ऑप्शन E-EPIC डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। जिस पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद वेरीफाई ऐंड लॉगइन पर क्लिक करना होगा। लॉगइन करने के बाद आपको EPIC नंबर और राज्य सेलेक्ट करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको डाउनलोड EPIC पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके फोन में PDF फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

इसके अलावा नाम, नंबर की मदद से वोटर आईडी कार्ड खोज सकते हैं। इसके लिए फिर से electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं। आप अपना नाम, आयु और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसे विवरण दर्ज करके खोज सकते हैं। वैकल्पिक रूप से आप अपना मतदाता पहचान पत्र विवरण खोजने के लिए अपना EPIC नंबर दर्ज कर सकते हैं।

About bheldn

Check Also

ममता बनर्जी पर गरम अधीर रंजन चौधरी के विद्रोही तेवर, खरगे के बयान पर बोले-मैं नहीं करूंगा वेलकम

कोलकाता पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा के पांच बार के सदस्य अधीर रंजन चौधरी …